कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मिलेगा आदित्य ठाकरे का साथ... शरद पवार भी यात्रा में होंगे शामिल

Senior Congress leader Rahul Gandhi will get Aditya Thackeray's support... Sharad Pawar will also join the yatra

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मिलेगा आदित्य ठाकरे का साथ... शरद पवार भी यात्रा में होंगे शामिल

अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के आदित्य ठाकरे 11 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगे, जबकि एनसीपी के जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और जितेंद्र अवध कल शामिल होंगे.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने बुधवार को कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के आदित्य ठाकरे 11 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगे, जबकि एनसीपी के जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और जितेंद्र अवध कल शामिल होंगे.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी गुरुवार को पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगे. बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को महाराष्ट्र पहुंच गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नांदेड़ जिले में एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद यहां से पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की थी

Read More मुंबई: मराठी भाषा के नाम पर अगर कोई हिंसा करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी - मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 

राहुल गांधी के नेतृत्व में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू हुई थी. यात्रा के सोमवार रात तेलंगाना से महाराष्ट्र में प्रवेश के बाद मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा यादगारी बाबा जोरावर सिंहजी फतेह सिंहजी में मत्था टेका.

Read More मुंबई : अनिल अंबानी से जुड़े 50 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी !

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहेब थोरात, माणिकराव ठाकरे और नसीम खान सहित कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के कई नेता मंगलवार सुबह पदयात्रा में राहुल के साथ चलते दिखे.

Read More मुंबई : मंत्री नितेश राणे को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग...

राहुल गांधी ने कहा कि सितंबर से शुरू हुई यह पदयात्रा श्रीनगर में तिरंगा फहराने के साथ संपन्न होगी. उन्होंने कहा, ‘‘कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती है.’’ उन्होंने कहा कि यात्रा का लक्ष्य देश को साथ लाना और देश के सामने खड़े मुख्य मद्दों को उठाना है. इसके साथ उन्होंने ये भी  कहा कि ‘‘ भारत की सच्चाई यह है कि वह चाह कर भी युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है. एक ओर जहां बेरोजगारी है, वहीं दूसरी ओर महंगाई की मार है.’’

Read More मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनने के दो साल बाद भी कार्यकारिणी नहीं बना सकी वर्षा गायकवाड़

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News