मुम्बईकर के सामने नई मुश्किल, आज रात से सड़क पर नहीं उतरेंगे ऑटो रिक्शा
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई :ऑटो यूनियन के मुताबिक यह हड़ताल विभिन्न मुद्दों को लेकर की जा रही है। यूनियन के मुताबिक ऑटो चालक सरकार से काफी लंबे समय से न्यूनतम किराया दर बढ़ाने की मां कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी मांग है कि मुंबई में नए ऑटो परमिट बन्द किए जाएं। ऑटो यूनियन की अन्य मांगों में 3 साल से अधिक समय से ऑटो चला रहे लोगों को बैज मुहैया कराना भी शामिल हैं। वहीं ऑटो चालक ओला और उबर जैसी कंपनियों पर भी रोक लगाने की मांग कर रही हैं।
बता दें कि इस हड़ताल का आह्वान ऑटोरिक्शा मेंस यूनियन की तरफ से किया गया है। यह शहर की सबसे बड़ी ऑटो यूनियन है। बता दे कि जुलाई की शुरुआत से ही शहर में बारिश का दौर जारी है। आवागमन के लिए ऑटो की इस समय सबसे अधिक मांग है। ऐसे में ऑटो रिक्शा की हड़ताल से मंगलवार को आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो सकता है।

