जब डॉक्टर के मना करने के बावजूद श्रीदेवी ने छोड़ दिया था नॉनवेज...
When Sridevi had given up non-veg despite the doctor's refusal
जाह्नवी कपूर ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी झलक दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी में मिलती है. जाह्नवी इस बात से गर्व तो महसूस करती ही हैं, साथ ही अक्सर मौका मिलने पर अपनी मां से जुड़ी बातें करना पसंद करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर एक चौंकाने वाली बात साझा की है.
जाह्नवी कपूर ने कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. एक्ट्रेस को लेकर अक्सर कहा जाता है कि उनकी झलक दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी में मिलती है. जाह्नवी इस बात से गर्व तो महसूस करती ही हैं, साथ ही अक्सर मौका मिलने पर अपनी मां से जुड़ी बातें करना पसंद करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को लेकर एक चौंकाने वाली बात साझा की है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने पिता की सिगरेट की आदत के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे वह और उनकी खुशी कपूर अपने पापा की सिगरेट छुड़ाने की कोशिश करती थीं. दोनों बहनें मिलकर उनके सिगरेट नष्ट कर दिया करती थीं. उनके मुताबिक, दोनों बहनें मिलकर या तो सिगरेट को काट देती थीं या सिगरेट में टूथपेस्ट डाल देती थीं. यही नहीं, बोनी कपूर की इस आदत से दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी परेशान रहती थीं.
जाह्नवी कपूर बात करेत हुए आगे कहा 'उनकी इस आदत की वजह से मां (श्रीदेवी) से भी उनकी काफी तकरार होती थी. उनके मुताबिक, एक समय ऐसा आया था जब डॉक्टर के मना करने के बावजूद श्रीदेवी ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया था.
डॉक्टर ने कहा था कि श्रीदेवी की कमजोर सेहत के कारण उन्हें नॉनवेज खाना जरूरी था, लेकिन वो बोनी कपूर की सिगरेट छुड़ाना चाहती थीं इसलिए वो वेजिटेरियन बन गईं, उन्होंने कहा मैं नॉनवेज नहीं खाऊंगी, जब तक तुम स्मोकिंग नहीं छोड़ते'
इसके आगे जाह्नवी कपूर ने बताया कि उनके पिता करीब चार-पांच साल पहले यानी श्रीदेवी के निधन के बाद इस आदत को छोड़ चुके हैं.
बात जाह्नवी के वर्क फ्रंट की करें तो जल्द ही वह एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म मिली के प्रमोशन में जुटी हैं. बता दें कि 'मिली' के जरिए पहली बार अपने पिता के साथ स्पेस शेयर करेंगी.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List