
प्रधानमंत्री मोदी कल पहुंचेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम...
PM Modi will reach Kedarnath-Badrinath Dham tomorrow...
श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरप्रसाद नम्बूथिरी ने आज बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को यहां आएंगे और मंदिर में दर्शन एवं पूजन भी करेंगे। उनका यह भी कहना था कि, अब इस इलाके में हुए विकास कार्यों से भविष्य में लोगों को काफी सहूलियत होंगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शुक्रवार को उत्तराखंड जाएंगे।
नई दिल्ली : दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरप्रसाद नम्बूथिरी ने आज बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 21 अक्टूबर को यहां आएंगे और मंदिर में दर्शन एवं पूजन भी करेंगे। उनका यह भी कहना था कि, अब इस इलाके में हुए विकास कार्यों से भविष्य में लोगों को काफी सहूलियत होंगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शुक्रवार को उत्तराखंड जाएंगे।
इस दौरान वे केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसके अलावा वो यहां 34 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी कल करेंगे। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अब तक पांच बार केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के रूप में वो पहली बार बीते 3 मई 2017 को केदारनाथ गए थे।
बता दें कि, इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 27 अक्तूबर को और बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का ‘यात्रा कार्यक्रम’ PM मोदी शुक्रवार सुबह करीब 8।30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे।
करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उनका आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर भी जाने का कार्यक्रम है। PM मोदी करीब साढ़े 11 बजे केदारनाथ से चलकर बद्रीनाथ पहुंचेंगे और वहां मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List