दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का पैपराजी को देख फिर फूटा गुस्सा, यूजर्स बोले- पब्लिक ने इन्हें बड़ा बना दिया

Veteran actress Jaya Bachchan got angry after seeing paparazzi, users said - public made her big

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन का पैपराजी को देख फिर फूटा गुस्सा, यूजर्स बोले- पब्लिक ने इन्हें बड़ा बना दिया

अभिनेत्री और नेता जया बच्चन को अक्सर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया है। वह कई मौकों पर मीडियाकर्मियों पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं और ऐसा एक बार फिर हुआ है। बीती रात, जया अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक फैशन शो में पहुंचीं।

दिग्गज अभिनेत्री और नेता जया बच्चन को अक्सर पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया है। वह कई मौकों पर मीडियाकर्मियों पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं और ऐसा एक बार फिर हुआ है। बीती रात, जया अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एक फैशन शो में पहुंचीं।

इस शो को अटेंड करने के बाद जब जया और नव्या एक साथ बाहर आए तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी फोटोज क्लिक करने लगे, जिस वजह जया बच्चन को गुस्सा आ गया। इसी वजह से जया ने कई पैपराजी की क्लास भी लगा दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Read More नई दिल्ली : सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश में भी मनाई जाती है दिवाली, कई मुल्कों में तो सरकारी छुट्टी भी

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन अपनी नातिन के साथ आगे की ओर बढ़ रही हैं। इस दौरान दोनों को कई पैपराजी ने घेर रखा है। तभी एक फोटोग्राफर अचानक ही लड़खड़ा जाता है, जिस पर जया बोलती हैं, 'मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोगुना तेजी से गिरो।'

Read More मुंबई : जैन समाज की बीएमसी से मंदिर के पुनर्निर्माण और सार्वजनिक माफी की मांग 

जया का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता। वह आगे एक पैपराजी से उनकी संस्थान का नाम पूछती हैं और जब उन्हें मीडिया हाउस का नाम पता चलता है तो वह बोलती हैं कि यह कौन सा अखबार है? हालांकि, इस मौके पर नव्या अपनी नानी को शांत करवाने की कोशिश करती दिखीं।

Read More मुंबई: तीन लोग खुद को केंद्रीय मंत्री के पीए से जुड़ा बताकर मुंबई पुलिस कमिश्नर के जनता दरबार में दाखिल हो गए; धोखाधड़ी का केस दर्ज

सोशल मीडिया पर जया बच्चन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग अभिनेत्री के इस बर्ताव से खुश नहीं हैं। इसी वजह से कई यूजर्स ने जया को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, 'इसे ज्यादा ही एंगर इशू है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पागल लोग... फालतू में ऐसे लोगों के पीछे जाते हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'पब्लिक इन्हें ज्यादा ही बड़ा बना देती है।' इसी तरह के और भी कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं। 

Read More मुंबई : बाला साहेब ठाकरे जन स्वास्थ्य गौरव पुरस्कार केईएम अस्पताल को मिला 

बता दें कि बीते दिनों, जया बच्चन 'केबीसी' में नजर आई थीं। इस दौरान जया और अभिषेक बच्चन ने सबके साथ मिलकर अमिताभ का 80वां जन्मदिन मनाया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया, रणवीर और जया के अलावा, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी अहम रोल में दिखेंगे।