14.jpg)
मुंबई में पश्चिम रेलवे पर बढ़ेगी एसी लोकल ट्रेन, 1 अक्तूबर से 31 और फेरियां...
AC local train will increase on Western Railway in Mumbai, 31 more ferries from October 1
AC local ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में पश्चिमी रेलवे ने 1 अक्टूबर से 31 और एसी लोकल ट्रेनों की सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया है। इस समय पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट-विरार के बीच 48 एसी लोकल चलती है।
मुंबई: AC local ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में पश्चिमी रेलवे ने 1 अक्टूबर से 31 और एसी लोकल ट्रेनों की सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया है। इस समय पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट-विरार के बीच 48 एसी लोकल चलती है।
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि यात्रियों की मांग पर 79 एसी लोकल सर्विस होगी। इसके साथ साथ नॉन एसी के 15 डिब्बों की लोकल फेरियां 79 से बढ़कर 106 किए जाने का निर्णय हुआ है। उल्लेखनीय है कि एसी लोकल की सर्विस बढ़ने के साथ नॉन एसी लोकल की कुछ सेवाएं कम हो जाएंगी।
सीपीआरओ ठाकुर के अनुसार, 31 नई एसी लोकल शुरू करने पर नॉन एसी कम होंगी, परंतु 50 सर्विस एक्सटेंड भी होंगी । गौरतलब है कि पिछले दिनों मध्य रेलवे को नॉन एसी की जगह एसी लोकल चलाए जाने का विरोध झेलना पड़ा था। पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल की सर्विस बढ़ने पर कुल संख्या 1,383 हो जाएगी।
पीक आवर्स में एसी लोकल ट्रेन में हो रही भीड़ देश में सबसे पहले एसी लोकल की शुरुआत पश्चिम रेलवे पर ही हुई थी। पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल को अच्छा प्रतिसाद मिलता रहा है। यात्रियों के अनुसार, एसी लोकल ट्रेनों में सीटें मिलना अब मुश्किल हो रहा है, खासकर भीड़-भाड़ के समय में।
पीक आवर्स में ज्यादातर एसी ट्रेनें खचा खच भरी चल रही हैं। यात्रियों से खचा खच भरी हुई एसी लोकल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को एक यात्री ने शूट किया था। वीडियो में कई यात्री एसी लोकल में चढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List