Mumbai-Goa हाइवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट कर नदी में गिरा...
A tanker full of LPG gas overturned and fell into the river on the Mumbai-Goa highway.
Mumbai-Goa हाइवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया है। इसकी वजह से कल दोपहर ढाई बजे से इस रुट से आवाजाही ठप हो गई है। ट्रैफिक को दूसरी ओर डाइवर्ट किया गया है। यह दुर्घटना महाराष्ट्र के रत्नागिरी में अंजनारी पुल पर हुई।
मुंबई : मुंबई-गोवा हाइवे पर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया है। इसकी वजह से कल दोपहर ढाई बजे से इस रुट से आवाजाही ठप हो गई है। ट्रैफिक को दूसरी ओर डाइवर्ट किया गया है। यह दुर्घटना महाराष्ट्र के रत्नागिरी में अंजनारी पुल पर हुई।
भारत पेट्रोलियम कंपनी का यह एलपीजी टैंकर पलट कर नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में टैंकर चालक की मौत हुई है। इस टैंकर से गेस के लीकेज की भी खबरें हैं। इस वजह से इस मार्ग के आस-पास खतरा बढ़ गया है। इस वजह से मुंबई-गोवा हाइवे के कुछ भाग ट्रैफिक के लिए कल दोपहर से ही पूरी तरह से बंद कर दिए गए।
टैंकर से गैस लीकेज रोकने के लिए विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। टैंकर से गैस को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के बाद ही आवाजाही शुरू हो पाएगी। यह टैंकर गुरुवार को गोवा जा रहा था।
दोपहर 2.30 बजे के करीब रत्नागिरी के अंजनारी के पास ड्राइवर का संतुलन बिघड गया और टैंकर नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में ड्राइवर की डूब कर मौत हो गई। इस ड्राइवर का नाम प्रमोद जाधव है। वह उस्मानाबाद का रहनेवाला था।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List