एसी लोकल में अधिकांश बिना टिकट कर रहे हैं सफर...
Most are traveling without ticket in AC local...
AC local का किराया आम जनता की पहुंच से दूर है। सुबह और शाम के समय भीड़ के दौरान एसी लोकल का परिचालन किया जाना रेल यात्रियों के लिए मुसीबत है।
मुंबई : AC local का किराया आम जनता की पहुंच से दूर है। सुबह और शाम के समय भीड़ के दौरान एसी लोकल का परिचालन किया जाना रेल यात्रियों के लिए मुसीबत है। फिर क्या साधारण लोकल के यात्री भी मौका देखकर चौका मारने से नहीं चूक रहे हैं। कई यात्री बिना टिकट एसी लोकल में सफर कर रहे हैं, जिसकी वजह से डिब्बे में रेलमपेल की स्थिति बन रही है। ऐसे में आरपीएफ यात्रियों को कोच के भीतर ठेलने के लिए ‘दे धक्का’ वाली नीति अपना रही है।
बता दें कि मुंबई के उपनगरीय एसी लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो हाल फिलहाल का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसी लोकल स्टेशन पर पहुंचती है और यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर इतनी है कि जिस यात्री को जैसे भी चांस मिल रहा है वो एसी लोकल में मौका पाकर चढ़ रहा है।
ऐसे में एसी लोकल में स्थिति ये हो गई है कि दरवाजे के पास अधिक यात्री होने के कारण एसी लोकल का दरवाजा ही बंद नहीं हो रहा था। जब स्थिति काबू से बाहर हो गई तब स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ जवानों ने मोर्चा संभाला और विदेशों में जिस तरह से यात्रियों को अंदर ठेलने के लिए पुशर रखे जाते हैं, ठीक उसी तरह इंडियन स्टाइल में ‘दे धक्कावाली’ तरकीब उन्हें अपनानी पड़ी।
काफी मशक्कत कर कुछ यात्रियों को एसी लोकल से उतारने के बाद आरपीएफ को ट्रेन को गंतव्य स्थान की ओर रवाना करने में उन्हें कामयाबी मिली। वायरल हो रहा वीडियो पश्चिम रेलवे का बताया जा रहा है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List