2.jpg)
अमरावती सांसद नवनीत राणा के खिलाफ फिर से एक मामला दर्ज...
A case has been registered again against Amravati MP Navneet Rana.
सांसद पर कथित तौर पर ये आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को बदनाम किया जिसमें उसे दूसरे समुदाय की एक महिला का अपहरण करने और उसे बंधक बनाने आरोप लगाया गया और साथ ही इस पूरी घटना को सांसद द्वारा “लव जिहाद” करार दिया गया.
महाराष्ट्र : अमरावती शहर की पुलिस ने लोकसभा सदस्य नवनीत राणा के खिलाफ रात एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया. दरअसल सांसद पर कथित तौर पर ये आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को बदनाम किया जिसमें उसे दूसरे समुदाय की एक महिला का अपहरण करने और उसे बंधक बनाने आरोप लगाया गया और साथ ही इस पूरी घटना को सांसद द्वारा “लव जिहाद” करार दिया गया." हालांकि, पिछले मंगलवार को लापता हुई महिला सतारा से एक दिन बाद मिली और मीडिया को बताया कि राणा ने उसके बारे में झूठी जानकारी फैलाई थी और अपहरण या आदमी के साथ भाग जाने से इनकार किया था.
जिस व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था, उसके मिलने के बाद उसे जाने दिया गया. उसके पिता ने तब सांसद राणा के खिलाफ शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसने झूठी सूचना फैलाकर अपने बेटे को बदनाम किया और उसे धमकी दी.
राजापेठ पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शिकायत के आधार पर हमने राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक एनसी दर्ज किया है."
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List