बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने 530वें प्रोजेक्ट को लेकर जताई खुशी...
Bollywood veteran Anupam Kher expressed happiness about his 530th project.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, तो साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी तेलुगू फिल्म 'कार्तिकेय 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, तो साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं, अब अभिनेता ने अपने 530वें प्रोजेक्ट का एलान किया है। वह जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर फैंस के साथ साझा की है।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी शॉर्ट फिल्म 'रीटेक' के बारे में बताया है। इसके साथ ही उन्होंने पूरी कास्ट और क्रू के साथ तस्वीरें भी साझी की हैं। इन तस्वीरों में वह श्वेता बसु, जरीना वहाब, दिव्येंदु शर्मा और दानिश हुसैन के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह अभिनेता का 530 वां प्रोजेक्ट है, ऐसे में वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।
इसके साथ अनुपम खेर ने लिखा, 'मेरा 530 वां प्रोजेक्ट रीटेक नाम की एक शॉर्ट फिल्म है। अपलॉज सोशल द्वारा निर्मित और अत्यंत प्रतिभाशाली श्वेता बसु द्वारा लिखित व निर्देशित। जरीना वहाब, दिव्येंदु शर्मा, दानिश हुसैन और एक उत्साही युवा टीम के साथ काम करने में काफी खुशी हुई।
सभी के साथ काम करना पसंद आया। जय हो!' वहीं, श्वेता बसु ने भी अपनी पहली फिल्म के लिए अनुपम खेर के साथ काम करने पर खुशी जाहिर की है। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा, 'अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए अनुपम खेर साहब को डायरेक्ट करके बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। आपके साथ काम करके खुशी हुई। ड्रीम टीम।'
बता दें कि अनुपम खेर इस साल दो फिल्मों में नजर आए हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। वहीं, हाल ही में अभिनेता ने मेनस्ट्रीम सिनेमा में काम न मिलने पर दुख भी जताया था। उन्होंने कहा था कि एक समय पर मैं करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला की फिल्मों में नजर आता था, लेकिन अब मुझे फिल्में ऑफर नहीं होती।

