मुंबई में गणेशोत्सव पर जीएसटी का असर...

Impact of GST on Ganeshotsav in Mumbai

मुंबई में गणेशोत्सव पर जीएसटी का असर...

कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में जीवन ठप-सा हो गया था। अब जब स्थिति नियंत्रण में है तो दो साल बाद रौनक लौट आई है। पर्व-त्योहार उल्लास से मनाया जा रहा है, परंतु कमरतोड़ महंगाई के कारण आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

मुंबई : कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में जीवन ठप-सा हो गया था। अब जब स्थिति नियंत्रण में है तो दो साल बाद रौनक लौट आई है। पर्व-त्योहार उल्लास से मनाया जा रहा है, परंतु कमरतोड़ महंगाई के कारण आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

ऊपर से जीएसटी ने हर चीज की कीमतों में आग लगा दी है। गणेशोत्सव पर इसका असर साफ देखा जा सकता है। इस बार विघ्नहर्ता पर जीएसटी का ‘विघ्न’ लोगों को परेशान कर रहा है। बाप्पा की मूर्तियों के दाम ४० प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।

Read More मुंबई : अब ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए हर साल 10 दिनों के प्रशिक्षण के अलावा हर छह महीने में स्वास्थ्य जांच और मानसिक परीक्षण करवाना अनिवार्य

पिछले दो वर्षों में लोग त्योहारों के मौके पर भी घरों में बंद थे। जब हालात स्थिर हुए तो कोरोना से जुड़ी पांबदियां हटा दी गईं। त्योहारों को उत्साह से मनाने की छूट मिल गई। यही कारण है कि लोग इस वर्ष बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।

Read More कल्याण-डोंबिवली में आवारा कुत्तों के हमले;  जनवरी से अक्टूबर तक 18,705 लोग शिकार; कुत्ते के काटने से युवक की मौत 

मगर विघ्नहर्ता की मूर्तियों पर जीएसटी का ‘विघ्न’ लगने से लोगों में मायूसी भी है। एक तरफ देश में महंगाई की मार है, वहीं कुछ दिनों पहले कई सामानों पर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में भी इजाफा किया गया है। ऐसे में बाप्पा पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। मूर्ति बनाने में लगनेवाले रॉ मटेरियल की वजह से बाप्पा की मूर्ति के दाम बढ़ गए हैं।

Read More मुंबई और औरंगाबाद में नौ अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान

मुंबई सहित आसपास के जिलों में गणेशोत्सव की धूम रहती है। ऐसे में लोग बाप्पा की साज-सज्जा बढ़-चढ़कर करते हैं। इन मूर्तियों में काफी ज्यादा कपड़े लगते हैं। गणेश भक्त देवेंद्र पांडेय के मुताबिक पिछले साल तक बाप्पा की सजावट में इस्तेमाल होनेवाले कपड़े की कीमत प्रति मीटर ३५ से ४० रुपए थी।

Read More सोमैया कॉलेज एडमिशन रैकेट के सिलसिले में जूनियर क्लर्क गिरफ्तार 

इस साल रॉ मटेरियल पर जीएसटी बढ़ने के बाद प्रति मीटर कपड़ा ५५ से ६० रुपए तक पहुंच गया है। मूर्तियों की सजावट करने के किए ऑइल पेंट का भी इस्तेमाल किया जाता है। जीएसटी बढ़ने के बाद ऑइल पेंट पर प्रति डिब्बा २० प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

वहीं कलर करने के लिए इस्तेमाल में होनेवाले ब्रश की कीमत पिछले वर्ष ३० रुपए थी और इस साल जीएसटी बढ़ने के बाद वह ४५ रुपए तक पहुंच गई है। इसके अलावा फूल, धूप सहित अन्य पूजा के सामानों के दाम भी बढ़ गए हैं।

गणपति विक्रेता के मुताबिक इस साल मिट्टी पर भी जीएसटी बढ़ा दी गई है, जिसकी वजह से कुछ वर्ष पहले तक मिट्टी की कीमत प्रति २० किलो १८० रुपए थी। वहीं इस वर्ष रॉ मटेरियल पर जीएसटी बढ़ने से यह २५० से ३०० रुपए हो गई है।

इस साल लेबर कॉस्ट के बढ़ने से मूर्ति विक्रेताओं के सामने एक और बड़ी चुनौती आ गई है। बता दें कि कोरोना काल में काफी कारीगर काम छोड़कर गांव चले गए थे। इन कारीगरों को काम पर बुलाना भी काफी मुश्किलों भरा रहा। इस साल लेबर कॉस्ट प्रति व्यक्ति १,००० से १,८०० रुपए तक पहुंच गया।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन