ट्रेंड हो रहे 'बायकॉट ट्रेंड' पर बोले अनुराग कश्यप 100 करोड़ से ज्यादा कमाई वाली...

Anurag Kashyap said on the trending 'Boycott Trend' earning more than 100 crores...

ट्रेंड हो रहे 'बायकॉट ट्रेंड' पर बोले अनुराग कश्यप 100 करोड़ से ज्यादा कमाई वाली...

अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन के में बिजी हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू और पवेल गुलाटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन के में बिजी हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू और पवेल गुलाटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप उन बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जो इंडस्ट्री में हो रही पॉलिटिक्स पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. जब भी बॉलीवुड को लेकर उनसे पूछा जाता है तो वह कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुराग और तापसी ने फिल्म के फेल होने के साथ सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड को लेकर खुलकर बात की.

पिंकविला से खास बातचीत में अनुराग कश्यप से जब बायकॉट ट्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं इसका आदी हूं. ये उन लोगों को प्रभावित करता है जिनकी फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करती हैं. मेरी फिल्मों ने 32 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस नहीं किया है तो मेरे लिए कुछ नया नहीं है. जब से ट्विटर शुरू हुआ है मैं तब से बायकॉट हो रहा हूं. मुझसे वो सवाल पूछिए जो मुझ प्रभावित करते हैं.

लंबे समय से नहीं हुआ हूं बायकॉट
अनुराग कश्यप ने बायकॉट के बारे में बात करते हुए कहा- मुझे लगता है मैं लंबे समय से बायकॉट नहीं हुआ हूं. तापसी ने बताया कि मनमर्जियां के बाद अनुराग की अब कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.  बता दें सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है.

पहले लाल सिंह चड्ढा उसके बाद पठान और ब्रह्मास्त्र को भी बायकॉट करने की मांग की जा रही हैं. दोबारा एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है. ये स्पैनिश फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे. सेलेब्स को तापसी की ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.