एक्टर राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम को कहा अलविदा, डिलीट किए सारे पोस्ट...
Actor Rana Daggubati said goodbye to Instagram, deleted all the posts ...
'बाहुबली' में नेगेटिव किरदार से लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली है। एक्टर ने अपने सारे पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हालांकि अपने रील्स को उन्होंने नहीं हटाया है। राणा ने यह कदम क्यों उठाया है इसके पीछे की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्हें इंस्टा पर लगभग 47 लाख लोग फॉलो करते हैं।
फिल्म 'बाहुबली' में नेगेटिव किरदार से लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली है। एक्टर ने अपने सारे पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हालांकि अपने रील्स को उन्होंने नहीं हटाया है। राणा ने यह कदम क्यों उठाया है इसके पीछे की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्हें इंस्टा पर लगभग 47 लाख लोग फॉलो करते हैं।
राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया छोड़ने का एलान कुछ दिनों पहले ही कर दिया था। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह ऐसा कब करने वाले हैं। ट्विटर पर उन्होंने लिखा था, 'काम प्रगति पर है। फिलहाल सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना रहा हूं। आपको फिल्मों में नजर आउंगा। सभी को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।'
बता दें कि हाल ही में राणा ने अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी मनाई थी। इस मौके पर उन्होंने फैंस संग कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं। इन फोटोज में राणा अपनी पत्नी के साथ एफिल टावर के पास कैंडल लाइट डिनर करते नजर आए थे। फैंस को एक्टर का यह अंदाज काफी पसंद आया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार तुलुगू फिल्म 'विराटपर्वम' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी ने भी काम किया था। फिल्मों के अलावा वह एक सीरीज में भी बिजी हैं जिसका नाम नायडू है। यह फेमस अमेरिकन शो डोनोवन का हिंदी रीमेक है। सीरीज में साउथ सुपरस्टार वेंकटेश भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपने चाचा के साथ काम करने को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जताई थी।

