महाराष्ट्र की रैली में बोले PM मोदी- पिछड़ा होने के कारण कांग्रेस ने दी गालियां
महाराष्ट्र के माढ़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा कार्ड की आड़ में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे पिछड़ा होने के कारण का कांग्रेस मुझे गालियां देती है।
Updates:-
– महाराष्ट्र में चुनावी रैली में राकांपा सांसद विजयसिंह मोहिते पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया
– भगवा समर्थकों की भीड़ देखने के बाद अब मुझे पता चला कि क्यों पवार चुनावी मैदान से भाग गएः PM मोदी
– इतना बड़ा देश चलाने के लिए आपको एक मजबूत नेता चाहिएः PM मोदी
– मोदी को भारत का शासन दोबारा सौंपने के लिए लोग चिलचिलाती गर्मी की भी परवाह नहीं कर रहेः PM मोदी
– पवार वंशवाद की राजनीति में डूबे हैं, दिल्ली का एक विशेष (गांधी) परिवार उनका मॉडल हैः PM मोदी
– इस बार वो पूरे पिछड़े समाज को ही चोर कहने लगे हैंः PM मोदी
– पिछड़ा होने की वजह से मुझे मेरी जाति बताने वाली गालियां दी गईंः PM मोदी
Comment List