शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा, महाराष्ट्र में बारिश का संकट और सरकार लापता…

शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा, महाराष्ट्र में बारिश का संकट और सरकार लापता…

Rokthok Lekhani

Read More महाराष्ट्र में अब मंदिरों की तरह मस्जिद और चर्च भी सरकार के नियंत्रण में आ सकते हैं - राहुल नार्वेकर

मुंबई : शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में बारिश का जोरदार संकट है। 100 से ज्यादा लोग बारिश के पानी में बह गए हैं लेकिन राज्य में सरकार का पता नहीं है। इससे राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है।

Read More पुणे स्थित ‘जय स्तंभ’ भूमि में 22 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि तक प्रवेश करने की अनुमति

संजय राऊत ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इससे पहले राज्यपाल खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाते थे, लेकिन पिछले दो सप्ताह से राज्यपाल का कहीं अता-पता नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि राज्यपाल ने असंवैधानिक तरीके से मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री को शपथ दिलाकर गैरकानूनी सरकार का राज्य में गठन करवाया है। इसमें भी उपमुख्यमंत्री पद की कोई संवैधानिक मान्यता नहीं है।

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

संजय राऊत ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिसकी अपात्रता की कार्रवाई लंबित हो , उसे मुख्यमंत्री तथा मंत्री की शपथ भला किस तरह दिलाई जा सकती है। संजय राऊत ने राज्यपाल पर गैरकानूनी सरकार गठित करवाने तथा अब महाराष्ट्र को संकट में डालने का आरोप लगाया है।

Read More महाराष्ट्र : मंत्रियों में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को शामिल नहीं किया; समर्थकों में गुस्सा