reconnaissance
National 

नई दिल्ली : तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को टारगेट की रेकी करने के लिए भारत आने पर पूरी मदद की थी

नई दिल्ली : तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को टारगेट की रेकी करने के लिए भारत आने पर पूरी मदद की थी मुंबई 26/11 हमले की जांच के मामले में तहव्वुर राणा काअमेरिका से भारत एक्सट्रैडिशन शायद सबसे बड़े माइलस्टोन में से एक था, और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) उससे पूछताछ कर रही है, दूसरी घटनाओं में उसकी भूमिका के बारे में भी पूछताछ हो सकती है। राणा ने हमलों में अपनी भूमिका कन्फर्म की है और एजेंसी को बताया है कि उसने डेविड हेडली को उस रात टारगेट की रेकी करने के लिए भारत आने पर पूरी मदद की थी।   
Read More...

Advertisement