collapse;
Mumbai 

मुंबई : दो बालकनियों का स्लैब गिरने की घटना; किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मुंबई : दो बालकनियों का स्लैब गिरने की घटना; किसी के हताहत होने की खबर नहीं अंधेरी स्थित डाक एवं तार (पी एंड टी) कॉलोनी में मंगलवार सुबह दो बालकनियों का स्लैब गिरने की एक और घटना घटी। गनीमत रही कि बालकनियों या नीचे ज़मीन पर कोई मौजूद नहीं था और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह कॉलोनी डाक एवं तार विभाग के कर्मचारियों के लिए सरकारी आवास है। गौरतलब है कि कॉलोनी में कुल 112 इमारतें हैं और 75% इमारतें जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। कुल इमारतों में से लगभग 70 में लोग रहते हैं और बाकी सुरक्षा कारणों से खाली कर दी गई हैं।
Read More...

Advertisement