rifle
Mumbai 

मुंबई : नेवी नगर इलाके से 'इंसास राइफल' चोरी; इलाके में दहशत

मुंबई : नेवी नगर इलाके से 'इंसास राइफल' चोरी; इलाके में दहशत महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर सनसनी फैल गई है. दरअसल, मुंबई के नेवी नगर इलाके से 'इंसास राइफल' चोरी हो गई है. केवल राइफल ही नहीं, उसके साथ 3 मैगज़ीन भी गायब हैं. दरअसल, राइफल खाली नहीं, बल्कि 40 राउंड्स से लोडेड थी.  पुलिस का कहना है कि राइफल चुराने वाला शख्स अब भी अज्ञात है और फरार चल रहा है. भरी हुई राइफल चोरी होने से इलाके में दहशत का माहौल है. 
Read More...

Advertisement