bag checking
Mumbai 

बांद्रा : बैग चेकिंग के नाम पर करोड़ों की उगाही... महिला पुलिस अफसर निकली वसूली गैंग की मास्टरमाइंड !

बांद्रा : बैग चेकिंग के नाम पर करोड़ों की उगाही...  महिला पुलिस अफसर निकली वसूली गैंग की मास्टरमाइंड ! मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर यात्रियों से बैग चेकिंग के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जा रही थी। इस मामले में मुंबई जीआरपी की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजया उर्फ मनीषा इंगवले, नीलेश दीपक कलसुलकर और प्रवीण वेदनाथ शुक्ला के रूप में हुई है। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा वसूली रैकेट महिला अधिकारी इंगवले के इशारे पर ही चल रहा था।
Read More...

Advertisement