Sabri Human Welfare Foundation
Maharashtra 

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर 1500 साल पूरे, विशेष तैयारी की मांग – सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार फैसल शेख की अपील

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर 1500 साल पूरे, विशेष तैयारी की मांग – सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार फैसल शेख की अपील ईद-ए-मिलादुन्नबी के 1500 साल पूरे होने पर सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार फैसल शेख संपादक रोकठोक लेखनी न्यूज़पेपर & अध्य्क्ष सबरी ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन (संसता) ने महाराष्ट्र सरकार और BMC से अपील की है कि जैसे गणेशोत्सव व अन्य त्योहारों को अतिरिक्त समय दिया जाता है, वैसे ही जुलूस और कार्यक्रमों के लिए ईद-ए-मिलाद पर भी समय और विशेष अनुमति दी जाए। साथ ही इस ऐतिहासिक मौके को यादगार बनाने के लिए सरकारी फंड का प्रावधान करने की मांग की गई है।
Read More...

Advertisement