start running away
Mumbai 

मुंबई : बेस्ट की दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप... बस से उतर कर भागने लगे यात्री

मुंबई : बेस्ट की दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप... बस से उतर कर भागने लगे यात्री कोलाबा बस डिपो की स्विच डबल डेकर वेट लीज बस में सुबह अचानक आग लगने की घटना घटी। बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना के बाद यात्री किसी तरह बस से उतर कर अपनी जान बचाए। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 9:15 बजे सिद्धार्थ कॉलेज सिग्नल के पास बस में आग लगने की घटना घटी। बेस्ट की यह बस भाड़े पर ली गई बस मार्ग संख्या A138 (क्रमांक 37) थी। बेस्ट प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह बस भाटिया बाग से बैकबे डिपो की ओर जा रही थी, तभी सामने के बाएं टायर के पास स्थित हाई वोल्टेज बैटरी के नजदीक अचानक आग लग गई।
Read More...

Advertisement