Palghar's
Maharashtra 

पालघर के डोल्हारी बुद्रुक गांव में 15 साल से पुल का इंतजार; ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार

पालघर के डोल्हारी बुद्रुक गांव में 15 साल से पुल का इंतजार; ग्रामीण जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार पालघर जिले के विक्रमगड तहसील में स्थित डोल्हारी बुद्रुक गांव के लोग पिछले 15 सालों से एक पक्के पुल का इंतजार कर रहे हैं। गांव के पास बहने वाली नदी पर पुल न होने के कारण ग्रामीणों, खासकर स्कूली विद्यार्थियों और महिलाओं को हर साल बारिश के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर बांस और लकड़ियों से बने अस्थाई और खतरनाक पुल से नदी पार करनी पड़ती है। कई बार विद्यार्थी इस पुल से फिसलकर पानी में गिर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। डोल्हारी बुद्रुक ग्राम पंचायत के अंतर्गत खडकीपाडा, बार्हातपाड़ा और ठाकरपाडा ये तीन बस्तियां आती हैं। इन बस्तियों को जोड़ने के लिए नदी पर यही एकमात्र मार्ग है।
Read More...

Advertisement