will complete
Mumbai 

मुंबई : बांद्रा टर्मिनस से बोरीवली 30 किलोमीटर के कॉरिडोर को कम्‍पलीट करेगा पश्चिम रेलवे 

मुंबई : बांद्रा टर्मिनस से बोरीवली 30 किलोमीटर के कॉरिडोर को कम्‍पलीट करेगा पश्चिम रेलवे  पश्चिम रेलवे मुंबई लोकल ट्रेन नेटवर्क पर चल रहा एक प्रोजेक्‍ट इसी मई महीने में पूरा होने वाला है। इस प्रोजेक्‍ट के पूरा होते ही छठी लाइन पर यात्रा आसान हो जाएगी। इसके तहत कांदिवली को बोरीवली से जोड़ा जाएगा, जो बांद्रा टर्मिनस से बोरीवली तक फैले 30 किलोमीटर के कॉरिडोर को कम्‍पलीट करेगा। जुलाई 2024 तक पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में क्रांतिकारी सुधार लाएगा, जिससे रेलवे नेटवर्क पर मौजूदा भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।
Read More...

Advertisement