handcuffs
Maharashtra 

पुणे : 20 से ज्यादा आपराधिक मामले के आरोपी टिपू पठान को हथकड़ी लगाकर परेड 

पुणे : 20 से ज्यादा आपराधिक मामले के आरोपी टिपू पठान को हथकड़ी लगाकर परेड  पुलिस ने एक आरोपी टिपू पठान को हथकड़ी लगाकर उसके ही इलाके में परेड करवाई। इसके साथ ही पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि अगर टिपू पठान ने या उसके साथी ने उन्हें परेशान किया हो, तो वे बिना डर के पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराएं। उसके खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और रंगदारी सहित 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। 
Read More...

Advertisement