are giving
Maharashtra 

मुंबई : दवाखानों में फार्मासिस्ट नहीं; नर्सें मरीजों को बांट रही हैं दवा 

मुंबई : दवाखानों में फार्मासिस्ट नहीं; नर्सें मरीजों को बांट रही हैं दवा  राज्य की पिछली शिंदे सरकार ने पूरे राज्य में आपला दवाखाना (छोटे अस्पताल) खोले थे। ये अस्पताल चल तो रहे हैं, पर वहां नर्सें मरीजों को दवा बांट रही हैं। यह अनुचित है। सरकार ने तब वादा किया था कि दवा बांटने के लिए फार्मासिस्ट नियुक्त किए जाएंगे, आज तक असने यह वादा पूरा नहीं किया, जिससे यह काम नर्सें कर रही हैं।  गत शिंदे सरकार ने राज्यभर में ३४८ आपला दवाखाना खोले थे। देखा गया है कि इन दवाखानों में नर्सें ही दवाइयां वितरित कर रही हैं।
Read More...

Advertisement