Travel on Mumbai-Goa highway will be faster; construction will be completed in the next five months
Mumbai 

मुंबई-गोवा हाईवे का सफर होगा तेज; अगले पांच महीनों में पूरा होगा निर्माण

मुंबई-गोवा हाईवे का सफर होगा तेज; अगले पांच महीनों में पूरा होगा निर्माण अभी मुंबई से गोवा जाने में 12 घंटे से अधिक समय लग जाता है लेकिन जल्द ही यह सफर महज छह घंटे का रह जाएगा। कोंकण एक्सप्रेस के तैयार होने कुल समय आधा रह जाएगा। ताजा अपडेट के अनुसार गोवा-हाईवे के चौड़ीकरण का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। 466 किमी लंबे इस हाईवे का निर्माण अगले 5 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद यात्रा का समय 12 घंटे से घटकर सिर्फ 6 घंटे रह जाएगा। सरकार ने इसे मई-जून 2025 तक इस प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन रखी है। इसके बाद मुंबई से गोवा जाने वाले टूरिस्ट को बड़ी राहत मिलेगी।
Read More...

Advertisement