Rs 40.10 lakh
Maharashtra 

वर्धा में ऑनलाइन शेयर खरीद-बिक्री भारी मुनाफे के लालच में 40.10 लाख की ठगी... 2 गिरफ्तार

वर्धा में ऑनलाइन शेयर खरीद-बिक्री भारी मुनाफे के लालच में 40.10 लाख की ठगी...  2 गिरफ्तार जानकारी के अनुसार श्रृति कुमारी नामक महिला ने इंटरएक्टिव ब्रोकर्स ऑफिशियल टीएमएलटी इस ग्रुप में फरियादी का मोबाइल क्रमांक एड किया़ ग्रुप में ट्रेडिंग पर मुनाफे से जुड़े मैसेज आया। जिसके बाद फरियादी को आई. बी. नाम का एप डाउनलोड करने को कहा गया। व्यक्ति ने आरटीजीएस के माध्यम से 40 लाख 10 हजार रुपयों का निवेश किया। जिसपर 1 करोड़ 82 लाख 47 हजार 916।87 रुपयों का मुनाफा दिखाई दिया।
Read More...

Advertisement