Maidan Chowk
Maharashtra 

पुणे में बकरीद के मौके पर कल मैदान चौक इलाके में ट्रैफिक में बदलाव रहेगा

पुणे में बकरीद के मौके पर कल मैदान चौक इलाके में ट्रैफिक में बदलाव रहेगा बकरीद के मौके पर सोमवार (17 जून) सुबह 6 बजे के बाद शूटिंग ग्राउंड चौक इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा. फायरिंग ग्राउंड स्थित ईदगाह मैदान में सामुदायिक प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शूटिंग ग्राउंड चौक, मम्मादेवी चौक, ढोले पाटिल चौक (सेवन लव्स चौक) क्षेत्र में यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा। फायरिंग ग्राउंड चौराहे से शंकरशेठ रोड होते हुए स्वारगेट की ओर जाने वाली सड़क सभी यातायात के लिए बंद रहेगी।
Read More...

Advertisement