No deal
Maharashtra 

डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ करप्शन के आरोपों पर बोले फडणवीस... 'कोई डील नहीं हुई'

डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ करप्शन के आरोपों पर बोले फडणवीस... 'कोई डील नहीं हुई' फडणवीस ने कहा, ''हमारे ऊपर विपक्षी पार्टियां तंज कसते रहते हैं. कुछ लोग हमारे साथ जरूर आए हैं, जिनपर केस हैं. मैं बहुत ही साफ शब्दों में कहता हूं कि हमने कोई डील नहीं की है.अगर किसी पर केस चलता है तो चलता रहेगा. राजनीतिक गठबंधन हमने किए हैं, हमें वास्तविकता में जीना होता है. निश्चित तौर पर हमने जिनके खिलाफ बोला है, हमने आरोप लगाए हैं, लेकिन हम फिर कहते हैं कि हमने कोई डील नहीं किया है.
Read More...

Advertisement