14 year
Mumbai 

वसई में चांदनी साह हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई... 14 साल के लड़के ने की थी हत्या 

वसई में चांदनी साह हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई... 14 साल के लड़के ने की थी हत्या  वसई पूर्व के वाणी पाड़ा में रहने वाली 8 साल की बच्ची चांदनी साह है. एक दिसंबर से लापता था. सोमवार को उसका शव घर के बगल में एक खाली मकान में बोरे में मिला। पता चला कि चांदनी की हत्या उसके 14 वर्षीय पड़ोसी ने की थी। इस मामले में उसके पिता रामेश्वर कराले को पेल्हार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लड़के को क्राइम ब्रांच 2 की टीम ने जालना से गिरफ्तार किया है. मां की भी जांच की जा रही है। 
Read More...

Advertisement