Sindhi Society
Mumbai 

चेंबूर स्थित सिंधी सोसाइटी का १० साल से रुका हुआ है पुनर्विकास...

चेंबूर स्थित सिंधी सोसाइटी का १० साल से रुका हुआ है पुनर्विकास... २०११ में बस्ती तोड़ना शुरू हुआ। २०१२ में मूल जगह से १ किमी दूर ट्रांजिट कैंप बनाया गया। इस बिल्डिंग का ऑडिट हर ६ महीने में किया जाना चाहिए। साथ ही यदि कोई मेंटेनेंस का काम किया जाता है तो उसकी रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया था। लेकिन २०१२ से लेकर अब तक बिल्डर की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। बिल्डिंग में पहले लिफ्ट की सुविधा नहीं थी। बाद में लिफ्ट बनाने की वजह से बिल्डिंग पर दबाव भी पड़ा और हालत खराब हो गई।
Read More...

Advertisement