Prabhadevi station
Mumbai 

प्रभादेवी स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रोक दी ट्रेन, नशे में धुत्त शराबी ने जमकर किया हंगामा...

प्रभादेवी स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रोक दी ट्रेन, नशे में धुत्त शराबी ने जमकर किया हंगामा... युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते लोकल प्रभादेवी स्टेशन पर करीब 10 मिनट तक खड़ी रही। बाद में RPF के जवानों ने आकर युवक को ट्रैक से हटाया। आरोपी को इसके बाद हिरासत में लिया गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हालांकि उसके इस ड्रामे के चलते स्टेशन पर अच्छा-खासा सीन क्रिएट हो गया था। बता दें कि लोकल ट्रेन को मुंबई और आसपास के इलाकों की ‘लाइफलाइन’ या जीवन रेखा माना जाता है।
Read More...

Advertisement