Rescuers engaged

जापान में लापता सैनिकों की तलाश में जुटे बचावकर्ताओं को हेलीकाप्टर के मिले पुर्जे... 10 लोग थे सवार

जापान में लापता सैनिकों की तलाश में जुटे बचावकर्ताओं को हेलीकाप्टर के मिले पुर्जे... 10 लोग थे सवार रक्षा मंत्री यासुकाजू हमादा ने शुक्रवार को तलाशी अभियान जारी रखने का वादा किया। उन्होंने अपने आंसुओं को रोकते हुए कहा, "हमने रात भर क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान चलाया, लेकिन हमें अभी तक ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स 8वें डिवीजन के जनरल (युइची) सकामोटो के साथ-साथ नौ अन्य व्यक्तियों का पता नहीं चल पाया है।" हमादा ने कहा कि हम उन 10 लोगों को खोजने का हर संभव प्रयास करेंगे, जो लापता हैं।
Read More...

Advertisement