teach me
Maharashtra 

महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस का ठाकरे पर तीखा तंज, फडतूस नहीं कारतूस हूं मैं… गृह विभाग चलाना न सिखाएं....

महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस का ठाकरे पर तीखा तंज, फडतूस नहीं कारतूस हूं मैं… गृह विभाग चलाना न सिखाएं.... मैं भी नागपुरिया हूं। मुझे भी इससे नीचे जाकर बात करनी आती है। ढाई साल तक घर से बाहर नहीं निकलने वाले अब हमें गृह विभाग चलाना नहीं सिखाएं। दो मंत्रियों के जेल में जाने पर भी उसका इस्तीफा लेने की हिम्मत नहीं दिखाने वाले मुख्यमंत्री हमें तो बिल्कुल लाचार न बताएं, जिसके राज में पुलिस एक्सटॉर्शन करती रही, वो हमें गृह विभाग कैसे चलाना, यह भी न सिखाएं। मैं इस्तीफा तो नहीं दूंगा, लेकिन जो कायदे में नहीं रहेंगे, उनको जेल भेजने के लिए गृहमंत्री बना रहूंगा।
Read More...

Advertisement