सोलापुर जिले में अवैध रेत खनन में शामिल ट्रक ने पुलिस कर्मी को कुचला, एक हिरासत में
By: Rokthok Lekhani
On

Rokthok Lekhani
Read More मुंबई एलीफेंटा नाव हादसे में 13 की मौत, चार की हालत गंभीर, नौसेना-पुलिस ने कुल 99 लोगों को बचाया
सोलापुर जिले में अवैध रेत खनन में शामिल मिनी ट्रक ने शनिवार को रोके जाने की कोशिश पर 32 वर्षीय एक पुलिस कर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मुंबई से 380 किलोमीटर दूर मंगलवेधा में पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे उस समय हुई जब कांस्टेबल गणेश सोनलकर ने मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश जिस पर भीमा नदी से अवैध रूप से खनन किया गया रेत लदा था।
उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक चालक ने वाहन को नहीं रोका और सोनलकर को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चालक अजीत माने (20) फरार हो गया जबकि उसके साथ ट्रक में सवार खलासी रंजीत सुदके (19) को हिरासत में लिया गया है।अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

