सोलापुर जिले में अवैध रेत खनन में शामिल ट्रक ने पुलिस कर्मी को कुचला, एक हिरासत में
On
Rokthok Lekhani
सोलापुर जिले में अवैध रेत खनन में शामिल मिनी ट्रक ने शनिवार को रोके जाने की कोशिश पर 32 वर्षीय एक पुलिस कर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मुंबई से 380 किलोमीटर दूर मंगलवेधा में पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे उस समय हुई जब कांस्टेबल गणेश सोनलकर ने मिनी ट्रक को रोकने की कोशिश जिस पर भीमा नदी से अवैध रूप से खनन किया गया रेत लदा था।
उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक चालक ने वाहन को नहीं रोका और सोनलकर को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चालक अजीत माने (20) फरार हो गया जबकि उसके साथ ट्रक में सवार खलासी रंजीत सुदके (19) को हिरासत में लिया गया है।अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।
Rokthok Lekhani Epaper
Related Posts
Post Comment
Latest News

सुदीप्तो सेन ने द केरल स्टोरी फिल्म के जरिये लोगों के एक सच्चाई दिखाने का प्रयास किया है। इस मूवी...
Comment List