अजमेर दरगाह 3 महीने बाद फिर से खुल रही 28 जून 2021 से सुबह 5 बजे से शाम 4 तक ज्यारत कर सकते

Rokthok Lekhani
अजमेर: राजस्थान हुकूमत ने आदेश जारी किया है कि 28 जून 2021 से सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक तमाम मज़हबी मकामात के साथ दरगाह अजमेर शरीफ को भी सभी भक्तों और जायरीन खोलने की इजाज़त दी जा रही है.
दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दीनशी हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने ट्वीट कर बताया कि रियासती हुकूमत ने 28 जून से दरगाह शरीफ को आम जायरीन के लिए खोलने की इजाज़त दे दी.
Ajmer Dargah Sharif to open for all devotees, seekers, zaireens, visitors along with all religious places will be allowed to open from 5am to 4pm starting from 28th June 2021: Rajasthan Government @RajGovOfficial @RajSampark #AjmerSharif pic.twitter.com/GmDDWDdbST
— Haji Syed Salman Chishty (@sufimusafir) June 26, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले 16 अप्रैल से कोरोना इंफेक्शन के मद्देनज़र ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को जायरीन के लिए बंद कर दिया गया था. 16 अप्रैल से लागू होने वाली गाइडलाइन के मुताबिक, राजस्थान में सभी धार्मिक स्थलों पर आवाजाही पर मुकम्मल तौर पर रोक लगा दी गई थी.

