मुंबई : एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रूपए की अवैध ड्रग्स पकड़ी

Mumbai: Illegal drugs worth Rs 8 crore seized at airport

मुंबई : एयरपोर्ट पर 8 करोड़ रूपए की अवैध ड्रग्स पकड़ी

मुंबई एयरपोर्ट पर कमिश्ररेट कस्टम्स के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में अधिकारियों ने 8 करोड़ रूपए की अवैध ड्रग्स पकड़ी है। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीन यात्रियों के बैग से दो करोड़ की कीमत वाली हाइड्रोपोनिक वीड और एक आरोप के बैग से छह करोड़ रूपए की वीड जब्त की गई। पुलिस ने ये कार्रवाई 29 और 30 जुलाई को की है।

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर कमिश्ररेट कस्टम्स के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में अधिकारियों ने 8 करोड़ रूपए की अवैध ड्रग्स पकड़ी है। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीन यात्रियों के बैग से दो करोड़ की कीमत वाली हाइड्रोपोनिक वीड और एक आरोप के बैग से छह करोड़ रूपए की वीड जब्त की गई। पुलिस ने ये कार्रवाई 29 और 30 जुलाई को की है।

 

Read More मुंबई : 8.5 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी; बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीमा कंपनी के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक को जमानत देने से इनकार किया

एयरपोर्ट के ज़ोन-III के अधिकारियों ने 29 और 30 जुलाई 2025 को ड्यूटी के समय नारकोटिक्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 8.012 किलो हाइड्रोपोनिक वीड को पकड़ा है। इसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपयए बताई जा रही है। ये कार्रवाई अलग-अलग मामलों में की गई हैं। इस दौरान चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। बैंकॉक से आए तीन यात्री पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने विज़ एयर की फ्लाइट VZ760 से बैंकॉक से आए तीन संदिग्ध यात्रियों को धरदबोचा। इसके बाद उनके बैग की जांच की गई। उसमें पुलिस को 1.990 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिली। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपियों ने ड्रग्स को ट्रॉली बैग के अंदर काले और पारदर्शी वैक्यूम सील पैकेट्स में छिपाया गया था। सभी यात्रियों को NDPS धारा, 1985 के अंतर्गत अरेस्ट किया गया है। 

Read More भयंदर : 67 वर्षीय महिला से व्यक्ति ने 72,000 रुपये के सोने के गहने लूट लिए


आरोपी इस मामले में पुलिस ने प्रोफाइलिंग के तहत पकड़ा है। ये यात्री इंडिगो की फ्लाइट 6E1060 से बैंकॉक से आया था। इसके बाद उसे रोककर बैग चेक किया। इस दौरान उसके पास से 6.022 किलो हाइड्रोपोनिक वीड को बरामद किया। इसकी कीमत मार्केट में करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये आरोपी ड्रग्स बहुत शातिर तरीके से बैग के भीतर छिपाकर लाया था। इसे भी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Read More वकोला पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन