ठाणे : पुलिस ने जब्त किए 30 करोड़ के ड्रग्स... 5,778 लोग गिरफ्तार
Thane: Police seized drugs worth Rs 30 crore... 5,778 people arrested
ठाणे पुलिस ने बीते डेढ़ साल में नशे के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 30 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। साथ ही 5,778 आरोपियों को नशे का सेवन व बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ठाणे, रायगड, मुंबई उपनगर और पालघर को जोड़ने वाले मार्गों से यह नेटवर्क चलाया जा रहा था। ड्रग्स तस्कर इस मार्ग का फायदा उठाकर जिले में नशे की आपूर्ति करते थे।
ठाणे : ठाणे पुलिस ने बीते डेढ़ साल में नशे के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाते हुए अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 30 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। साथ ही 5,778 आरोपियों को नशे का सेवन व बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ठाणे, रायगड, मुंबई उपनगर और पालघर को जोड़ने वाले मार्गों से यह नेटवर्क चलाया जा रहा था। ड्रग्स तस्कर इस मार्ग का फायदा उठाकर जिले में नशे की आपूर्ति करते थे।
लेकिन ठाणे पुलिस ने आयुक्त आशुतोष डुंबरे के मार्गदर्शन में शहर से लेकर ग्रामीण भागों तक सघन कार्रवाई करते हुए इस पर प्रभावी अंकुश लगाया। अमली पदार्थ विरोधी पथक, क्राइम ब्रांच और पुलिस थानों की संयुक्त टीमों ने सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में जाकर ड्रग फैक्ट्रीज पर छापे मारकर उन्हें ध्वस्त किया है। इससे एमडी पावडर और कोडीन जैसे घातक ड्रग्स का निर्माण ही बंद कराया गया।
वर्ष 2024 में 17.42 करोड़ रुपये की ड्रग्स सामग्री जब्त की गई, जिसमें एमडी, चरस, हर्बल गांजा, हायब्रिड गांजा, कफ सिरप, एलएसडी पेपर, कोकीन, ब्राउन शुगर और एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थ शामिल थे। 2025 के पहले छह महीनों में ही 12.84 करोड़ रुपये से अधिक का माल जब्त हुआ। जांच के दौरान कोडीन पावडर की सबसे बड़ी खेप भी पकड़ी गई, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एमडी पावडर की खेप भी हर बार करोड़ों में रही। ठाणे पुलिस ने केवल कार्रवाई तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि शालाओं और कॉलेजों में जाकर युवाओं के बीच जनजागृति अभियान भी चलाया।

