मुंबई : फाइव-स्टार होटल ग्रैंड हयात को धमकी भरा कॉल

Mumbai: Five-star hotel Grand Hyatt receives threat call

मुंबई : फाइव-स्टार होटल ग्रैंड हयात को धमकी भरा कॉल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी मिली है. इस बार मुंबई के लग्जरी फाइव-स्टार होटल ग्रैंड हयात को धमकी भरा कॉल आया है. बताया जा रहा है कि होटल के कस्टमर केयर नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर कहा कि वहां बम है. मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले ने यह दावा किया था कि बम 10 मिनट के अंदर फट जाएगा.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी मिली है. इस बार मुंबई के लग्जरी फाइव-स्टार होटल ग्रैंड हयात को धमकी भरा कॉल आया है. बताया जा रहा है कि होटल के कस्टमर केयर नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर कहा कि वहां बम है. मुंबई पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले ने यह दावा किया था कि बम 10 मिनट के अंदर फट जाएगा. इसके बाद होटल ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस की BDDS (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्कॉड) ने होटल परिसर की गंभीरता से जांच की. हालांकि, गनीमत रही कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. 

 

Read More मुंबई : 20 दिसंबर तक मुफ्त में खुला रहेगा; दो दिन में 1500 लोगों ने की पोर्ट की सैर

जर्मनी से आया था फोन
इस संदर्भ में वकोला पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच में पता चला है की जिस नंबर से होटल के कस्टमर केयर पर कॉल किया गया था, वह जर्मनी का है. 

Read More ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने हथियारबंद डकैती में शामिल एक गिरोह को गिरफ्तार किया

साल 2022 में भी मिली थी ऐसी धमकी
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के सांताक्रूज में स्थित फाइव-स्टार होटल ग्रैंड हयात को इससे पहले भी ऐसी ही एक धमकी मिली थी. हालांकि, उस बात को अब समय हो गया. साल 2022 के अक्टूबर में नशे में एक शख्स ने फोन कर कहा था कि वह पूरे होटल को बम से उड़ा देगा. इस फोन कॉल से होटल मैनेजमेंट सकते में आ गया था और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. 

Read More मुंबई बनी दुनिया की 5वीं बेस्ट फूड सिटी

पुलिस ने पूरे कैंपस की सघन जांच की थी और साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई थी. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने उस शख्स का पता लगा लिया था और मालूम चला था कि सूरज जाधव नाम के इस शख्स ने खूब शराब पी रखी थी. वह वकोला का रहने वाला था. 

Read More कल्याण: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरे गए राजस्व सहायक, तहसीलदार कार्यालय में मचा हड़कंप, दर्ज हुई FIR

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन
मुंबई : BMC चुनावों से पहले ट्रैफिक और सिविक मुद्दों पर चर्चा 
मुंबई : प्राइवेट वृद्धाश्रम बिना रजिस्ट्रेशन या रेगुलेशन के बढ़ते जा रहे हैं; रेगुलेट करने के लिए एक व्यापक पॉलिसी लाएगी महाराष्ट्र सरकार
पुणे : अतिरिक्त नगर आयुक्त पवनीत कौर ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, जिसमें सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश