मुंबई : शख्स कर रहा था ऑनलाइन 'महिला एस्कॉर्ट्स' सर्च; साइबर जालसाजों ने लगा दिया छह लाख का चूना
Mumbai: Man was searching for 'female escorts' online; cyber fraudsters duped him of Rs 6 lakh
By: Online Desk
On
23 वर्षीय एक शख्स के साथ 6 लाख के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. दरअसल, शख्स ऑनलाइन 'महिला एस्कॉर्ट्स' सर्च कर रहा था, जो उसे महंगा पड़ गया. साइबर जालसाजों ने उसे छह लाख का चूना लगा दिया. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी चैट लीक कर देंगे. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मुंबई : 23 वर्षीय एक शख्स के साथ 6 लाख के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. दरअसल, शख्स ऑनलाइन 'महिला एस्कॉर्ट्स' सर्च कर रहा था, जो उसे महंगा पड़ गया. साइबर जालसाजों ने उसे छह लाख का चूना लगा दिया. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी चैट लीक कर देंगे. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, हाल ही में दूसरे राज्य से मुंबई आए शख्स ने एस्कॉर्ट सर्विस के लिए सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से संपर्क में आया. आरोपी ने पीड़ित से 500 रुपये मांगे और को 10 महिलाओं की तस्वीर भेजीं, जिसके बाद पीड़ित ने एक महिला को सलेक्ट किया. इसके बाद व्यक्ति ने उससे कहा कि महिला को एक कार में उसके घर पर छोड़ा जाएगा, जिसके लिए उसे 3,000 रुपये देने होंगे. उससे एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भी मांगा गया, जो उसे प्राप्त हुआ होगा.
ऐसे ऐंठे रुपये
पुलिस एफआईआर के मुताबिक, "आरोपियों ने शख्स को 21,000 रुपये का सिक्योरिटी अमाउंट देने को कहा और कहा कि इसे बाद में लौटा दिया जाएगा. साथ ही उसे अपना आधार कार्ड और लोकेशन बताने के लिए कहा गया. आधे घंटे बाद, उसे महिला एस्कॉर्ट के लिए इंश्योरेंस के रूप में 30,000 रुपये का पेमेंट करने के लिए कहा गया. यही नहीं बाद में, उसे प्रोसेसिंग फीस के रूप में 50,000 रुपये और 'पुलिस वेरिफिकेशन' के लिए 1 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया."

