यवतमाल: मामूली बात को लेकर चाकू से हमला; युवक की मौत, तीन अन्य जख्मी

Yavatmal: Knife attack over trivial matter; Young man killed, three others injured

 यवतमाल: मामूली बात को लेकर चाकू से हमला; युवक की मौत, तीन अन्य जख्मी

यवतमाल के पुसद शहर में मामूली बात को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए आए पांच हमलावरों ने दूसरे समूह के पांच लोगों के साथ लातघूंसों से बेरहमी से पिटाई कर उन पर चाकू से हमला किया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी होने से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा उसका साथी गंभीर जख्मी होने से वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

यवतमाल: यवतमाल के पुसद शहर में मामूली बात को लेकर हुए विवाद का बदला लेने के लिए आए पांच हमलावरों ने दूसरे समूह के पांच लोगों के साथ लातघूंसों से बेरहमी से पिटाई कर उन पर चाकू से हमला किया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी होने से उसकी मौत हो गई। इसके अलावा उसका साथी गंभीर जख्मी होने से वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वहीं उनको बचाने के लिए आए तीन अन्य मामूली रूप से घायल हुए है। दोहरे हत्याकांड का प्रयास किए जाने की गंभीर घटना 9 मई की रात 8 बजे नवलबाबा वार्ड में घटित हुई।

 

Read More नवी मुंबई : खुले नालों में अवैध रूप से रसायन छोड़ने के आरोप में दो टैंकर ज़ब्त 

बदमाशों ने नवलबाबा वार्ड निवासी सुमित सुरेश पवार (27) की हत्या कर दी। जबकि नवलबाबा वार्ड निवासी नितीन तुंडलायत (26) गंभीर घायल होने से वह जिंदगी और मृत्यु के बीच लड़ाई लड़ रहा है। यहां के वसंतराव नाईक चौक में नितीन तुंडलायत के साथ पैसों की लेन देन की बात पर आरोपी देव दिलीप श्रीरामे (19) निवासी शिवाजी वार्ड ने विवाद किया। 

Read More ठाणे : ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला करने के आरोप में सत्र न्यायालय ने दोषी ठहराया; 5,000 रुपये के जुर्माना एक दिन की सजा 

सुलझ गया था विवाद
इस बारे में पता चलते ही नवलबाबा वार्ड निवासी शुभम सुरेश पवार (31) वहां पर पहुंचा। तब तक विवाद सुलझ गया था। इसके बाद नितिन को साथ में लेकर शुभम घर के परिसर में पहुंचा। इस समय आरा मशीन के पास सुमित पवार, शुभम पवार, नितीन तुंडलायत, नयन उर्फ मोनू तुंडलायत, आदित्य सोनवाल, रोहन जाधव, राहूल तुंडलायत गपशप कर रहे थे। 

Read More मुंबई : लोग काम को पहचानते हैं, ‘नाम’ को नहीं - एकनाथ शिंदे

इतने में आरोपी देव, उसका भाई दर्शन दिलीप श्रीरामे (18), प्रेम हाके (19), चारूतोश राठोड (20), सहित एक नाबालिग वहां पहुंचे। इस दौरान सभी को लातघूंसों से पीटना शुरू किया। वहीं सुमित पवार और नितिन तुंडलायत पर चाकू से वार किए। हमले में संबंधित दोनों गंभीर जख्मी हो गए। 

Read More मुंबई : विधायक आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक ही मंच के समर्थक आपस में भिड़े; 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News