नांदेड़ : डिप्टी सीएम अजित पवार ने शहीद को दी श्रद्धांजलि 

Nanded: Deputy CM Ajit Pawar paid tribute to the martyr

 नांदेड़ : डिप्टी सीएम अजित पवार ने शहीद को दी श्रद्धांजलि 

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहीद हुए नांदेड़ जिले के जवान सचिन वनंजे को आखिरी विदाई दे दी गई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शहीद जवान सचिन वनंजे को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. सचिन 6 मई को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे.

नांदेड़ : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहीद हुए नांदेड़ जिले के जवान सचिन वनंजे को आखिरी विदाई दे दी गई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शहीद जवान सचिन वनंजे को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. सचिन 6 मई को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''नांदेड़ जिले के देगलुर तालुका के तामलूर गांव के सपूत जवान सचिन वनंजे कश्मीर में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए. मैं सचिन जी की कर्तव्य परायणता को सलाम करता हूं और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.''  

 

Read More मुंबई महानगरपालिका का चुनाव अकेले लड़ सकती है शिवसेना यूबीटी 

सचिन के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा- अजित पवार 
उन्होंने आगे लिखा, ''उनकी आत्मा को शांति मिले, यही मेरी प्रार्थना है. हम सभी वनंजे परिवार और तामलूर गांव वालों के दुख में शामिल हैं. महाराष्ट्र और देश सचिन जी के बलिदान और उनके परिवार के बलिदान को हमेशा याद रखेगा.'' 

Read More महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद के विभागों का आवंटन; सीएम फडणवीस के पास रहेगा गृह विभाग

6 मई को ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सचिन 
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 6 मई को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में जवान सचिन वनंजे शहीद हो गए. सचिन के पार्थिव शरीर को गुरुवार देर रात को देगलूर लाया गया था. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर घर पर पहुंचा, वहां पर मातम छा गया.  पूरे परिवार के लोगों के साथ ही पूरे देगलूर में शोक का माहौल बन गया. पत्नी, मां-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल था.

Read More मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग पर आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सावदी की आलोचना की

2022 में हुई थी सचिन वनंजे की शादी 
सचिन की पत्नी ने अपनी 8 महीने की बेटी को गोद में लेकर अपने शहीद पति को मुखाग्नि दी. ये बेहद ही भावुक क्षण था. इस वक्त हर किसी की आंखें नम हो गईं. सचिन वनंजे की शादी 2022 में हुई थी. वो मूल रूप से तमलूर गांव के निवासी थे और अभी देगलूर के फुलेनगर में रह रहे थे. सचिन साल 2017 में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी पहली पोस्टिंग सियाचिन में की गई थी. बाद में पंजाब के जालंधर में भी उन्होंने अपनी सेवा दी थी और पिछले करीब डेढ़ साल से उनकी तैनाती श्रीनगर में थी.

Read More पेन ड्राइव बम से फडणवीस और शिंदे को खत्म करने की उद्धव सरकार ने रची थी साजिश... HC पहुंचा केस

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन