मुंबई : तुर्की और अजरबैजान जैसे देश आतंकवाद के साथ खड़े हैं - शाइना एनसी
Mumbai: Countries like Türkiye and Azerbaijan stand with terrorism - Shaina NC

महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुर्की और अजरबैजान जैसे देश आतंकवाद के साथ खड़े हैं. भारत ने हमेशा तुर्की को समर्थन दिया है. उनकी अंदरूनी समस्याओं में भी भारत हमेशा संवेदनशील रहा है लेकिन तुर्की, पाकिस्तान को समर्थन देने की भूमिका में है.
मुंबई : महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने पाकिस्तान से तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तुर्की और अजरबैजान जैसे देश आतंकवाद के साथ खड़े हैं. भारत ने हमेशा तुर्की को समर्थन दिया है. उनकी अंदरूनी समस्याओं में भी भारत हमेशा संवेदनशील रहा है लेकिन तुर्की, पाकिस्तान को समर्थन देने की भूमिका में है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश से लगभग पांच लाख से ज्यादा पर्यटक तुर्की और अज़रबैजान में जाते हैं. ये सिर्फ पर्यटन नहीं बल्कि आपके लिए रेवेन्यू है ये ना भूले. फिर भी तुर्की ने पाकिस्तान को बिना शर्त समर्थन दिया है. शाइना एनसी ने कहा कि आज अगर वे हमें समर्थन नहीं देंगे तो शिवसेना शिंदे गुट की मांग है कि भारत में तुर्की एयरवेज पर बैन लगा दें. इस सन्दर्भ में मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग करेंगे. साथ ही इन देशों का हमारे पर्यटकों को बहिष्कार करना चाहिए.
साथ ही शाइना एनसी ने दावा किया है कि देश और देशवासियों के हित में शिवसेना पार्टी हमेशा नंबर वन रही है, फिर चाहे वो पहलगाम आतंकी हमले में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को मदद पहुंचाना हो या फिर देश के खिलाफ भूमिका लेनेवालों को सबक सिखाना हो, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे हमेशा आगे रहे हैं.