पालघर : व्यक्ति ने 15 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
Palghar: Man strangles 15-year-old son to death and then commits suicide by hanging himself

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने 15 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना आदिवासी बहुल जव्हार तालुका के पिंपलशेत गांव में हुई। पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि शरद भोये (40) बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) में परिचालक के पद पर कार्यरत था और उसे निलंबित कर दिया गया था।
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने 15 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना आदिवासी बहुल जव्हार तालुका के पिंपलशेत गांव में हुई। पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि शरद भोये (40) बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) में परिचालक के पद पर कार्यरत था और उसे निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि शरद पिछले तीन महीने से निलंबित था जिसके कारण वह अवसाद में था। उन्होंने बताया कि भोये ने अपने बेटे भावेश की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
प्राथमिक जांच के अनुसार, शरद ने बुधवार दोपहर को स्कूल से लौटे अपने बेटे का गला घोंट दिया और उसके शरीर को जमीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शरद ने घर के एक अन्य कमरे में छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि भोये के पिता ने दोनों के शव देखे और तत्काल अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।