मुंबई : अब बीजेपी ने हिंदुत्व का त्याग कर ‘सत्ता जिहाद’ का सहारा लिया - उद्धव ठाकरे 

Mumbai: Now BJP has abandoned Hindutva and has resorted to 'power jihad' - Uddhav Thackeray

मुंबई : अब बीजेपी ने हिंदुत्व का त्याग कर ‘सत्ता जिहाद’ का सहारा लिया - उद्धव ठाकरे 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब बीजेपी ने हिंदुत्व का त्याग कर ‘सत्ता जिहाद’ का सहारा लिया है। उन्होंने यह बात गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने बीजेपी से पूछा कि यह गिफ्ट सिर्फ बिहार चुनाव तक लागू रहेगा या फिर आगे भी जारी रहेगा। ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार में गिफ्ट किट बांट कर चुनावी लाभ के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।

मुंबई: राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने ईद के मौके पर बीजेपी की तरफ से दिए जाने वाली ‘सौगात ए मोदी’ गिफ्ट पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बंटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था लेकिन अब बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुसलमानों को ईद के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से गिफ्ट बांटा जाएगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब बीजेपी ने हिंदुत्व का त्याग कर ‘सत्ता जिहाद’ का सहारा लिया है। उन्होंने यह बात गुरुवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने बीजेपी से पूछा कि यह गिफ्ट सिर्फ बिहार चुनाव तक लागू रहेगा या फिर आगे भी जारी रहेगा। ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार में गिफ्ट किट बांट कर चुनावी लाभ के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।

Read More बीड के सरपंच के हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग 

हिंदुओं के मंगलसूत्र की रक्षा कौन करेगा! - उद्धव ने पीएम मोदी का नाम न लेते हुए जोरदार तंज कसा। उन्होंने पूछा कि अब देश में हिंदुओं के मंगलसूत्र की रक्षा कौन करेगा। मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया था कि अगर विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आई तो मंगलसूत्र की भी जांच की जाएगी।

Read More पालघर में छात्र ने की आत्महत्या, शिक्षकों और साथियों पर उत्पीड़न के आरोप

पहले घर तोड़ा अब गिफ्ट बांटेंगे - उद्धव ने कहा कि मोदी सरकार उन लोगों को गिफ्ट बांटने की बात कह रही है जिनके घर पहले बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए गए, वहीं कई लोगों ने सांप्रदायिक दंगों में अपनी जान गंवाई, अब इन पीड़ित परिवारों को गिफ्ट देकर चुनाव जीतने की रणनीति बनाई जा रही है।

Read More मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दोबारा पेश किया विशेष लोक सुरक्षा विधेयक...