मुंबई : सीबीआई ने मुलुंड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Mumbai: CBI arrests Mulund Railway Station station master red handed while accepting bribe of Rs 9,000
मुलुंड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पर रेलवे स्टेशन की पार्किंग ठेकेदार से हर महीने घूस मांगने और उसे परेशान करने का आरोप है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने स्टेशन मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया और ट्रैप बिछाकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. यह कार्रवाई 11 मार्च 2025 को की गई.
मुंबई : मुलुंड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पर रेलवे स्टेशन की पार्किंग ठेकेदार से हर महीने घूस मांगने और उसे परेशान करने का आरोप है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने स्टेशन मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया और ट्रैप बिछाकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. यह कार्रवाई 11 मार्च 2025 को की गई.
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी की तरफ से मुलुंड रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का काम संभाल रहा था. आरोप है कि फरवरी 2025 में स्टेशन मास्टर उसके पास आया और हर महीने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने लगा. उसने कहा कि अगर उसे हर महीने घूस दी जाए तो वह शिकायतों को नजरअंदाज करेगा और पार्किंग का काम सुचारू रूप से चलने देगा.
रिश्वत न देने पर ठेकेदार को परेशान किया
शिकायतकर्ता ने जब रिश्वत देने से मना कर दिया तो स्टेशन मास्टर ने दो बार उस पर जुर्माना लगाया और उसे परेशान किया. इसके बाद बातचीत के बाद रिश्वत की रकम 9,000 रुपये प्रति माह तय हुई. CBI को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उसने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. स्टेशन मास्टर ने पैसे सीधे न लेकर स्टेशन के ही एक सफाईकर्मी (स्वीपर) के जरिए रिश्वत ली. जैसे ही उसने पैसे लिए, CBI ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.
जांच जारी और भी खुलासे हो सकते हैं CBI ने कहा कि इस मामले की जांच अभी जारी है और संभावना है कि आरोपी के खिलाफ और भी सबूत सामने आ सकते हैं. रेलवे में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

