मुंबई : आतंकी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया; सुनवाई से इंकार

Mumbai: Terrorist Tahawwur Rana knocked on the door of US Supreme Court; Hearing refused

मुंबई : आतंकी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया; सुनवाई से इंकार

भारत सरकार एक तरफ जहां मुंबई हमले (26/11) के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की कोशिशों में जुटी हुई है तो वहीं, आरोपी राणा प्रत्यर्पण से बचने के लिए नई चाल चल रहा है। प्रत्यर्पण को लेकर आतंकी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि भारत में उसे बहुत टॉर्चर किया जाएगा। साथ ही उसे मौत की सजा मिल सकती है। ऐसा मेरे साथ इसलिए किया जा सकता है,

मुंबई : भारत सरकार एक तरफ जहां मुंबई हमले (26/11) के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने की कोशिशों में जुटी हुई है तो वहीं, आरोपी राणा प्रत्यर्पण से बचने के लिए नई चाल चल रहा है। प्रत्यर्पण को लेकर आतंकी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि भारत में उसे बहुत टॉर्चर किया जाएगा। साथ ही उसे मौत की सजा मिल सकती है। ऐसा मेरे साथ इसलिए किया जा सकता है, क्योंकि मैं पाकिस्तान मूल का मुसलमान हूं। मेरा प्रत्यर्ण को टाल दिया जाए हालांकि, अमेरिकी कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से इंकार दिया।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, आने वाले कुछ ही दिनों में तहव्वुर राणा को भारत लाया जा सकता है। जिसके बाद उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि एनआईए पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग भी कर सकती है।
गौरतलब है कि, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली थी। अमेरिकी की कमान संभालते हुए ट्रंप ने कई बड़े फैसले भी किए। वहीं, भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बीच अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने का फैसला लिया।

Read More दुबई ट्रिप का एक्सपीरियंस शेयर किया; मुंबई में दुबई जैसा विकास नहीं  

शिकागो से हुई गिरफ्तारी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका के एफबीआई ने राणा को साल 2009 में शिकागो से गिरफ्तार किया था। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेटिव के तौर पर भारत में काम कर रहा था। हमले के मुख्य मास्टरमाइंड डेविड कोलमेन हेडली को राणा ने ही हमले की साजिश रचने और रेकी करने में मदद की थी। इसके सबूत भारत ने अमेरिका की कोर्ट में भी पेश किए थे। अब तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा।

Read More मुंबई: CM फडणवीस ने महाराष्ट्र पुलिस सम्मेलन में भाग लिया... विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन