मुंबई: मध्य रेलवे को जल्द ही एक एसी लोकल ट्रेन; मौजूदा एसी लोकल से होगी अलग
Mumbai: Central Railway to soon have an AC local train; will be different from the existing AC local

मध्य रेलवे को जल्द ही एक एसी लोकल ट्रेन मिलने वाली है। यह ट्रेन मध्य रेलवे पर चलने वाली मौजूदा एसी लोकल ट्रेन से अलग होगी। इस ट्रेन की कुछ मशीनरी बोगी के नीचे होगी जिसे अंडरस्लंग कहा जाता है। ऐसी ट्रेन पश्चिम रेलवे पर चल रही है। सूत्रों के अनुसार, नई रेक फरवरी, 2025 में ही मिल जाएगी।
मुंबई: मध्य रेलवे को जल्द ही एक एसी लोकल ट्रेन मिलने वाली है। यह ट्रेन मध्य रेलवे पर चलने वाली मौजूदा एसी लोकल ट्रेन से अलग होगी। इस ट्रेन की कुछ मशीनरी बोगी के नीचे होगी जिसे अंडरस्लंग कहा जाता है। ऐसी ट्रेन पश्चिम रेलवे पर चल रही है। सूत्रों के अनुसार, नई रेक फरवरी, 2025 में ही मिल जाएगी। इस तरह पश्चिम रेलवे के पास कुल 7 एसी रेक होंगे।
पहले चलेगा ट्रायल
मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेक मुंबई पहुंचने के बाद कुछ महीनों तक इसका ट्रायल होगा। क्योंकि, मध्य रेलवे के मौजूदा एसी रेक से यह अलग रेक है, इसलिए ट्रायल जरूरी है। अधिकारी ने बताया कि अंडरस्लंग ट्रेन में मशीनरी बोगी के नीचे होने के कारण बारिश में परेशानी हो सकती है। मध्य रेलवे के ट्रैक पश्चिम रेलवे के मुकाबले थोड़े नीचे हैं और यहां बारिश के दिनों पानी भी जल्दी भरता है। अधिकारी ने बताया कि अब तक मध्य रेलवे द्वारा इस तरह की लोकल चलाने को टाला जा रहा था। फिलहाल, इसी तरह का रेक उपलब्ध होने के कारण अब इसे मध्य रेलवे पर लाया जा रहा है। अंडरस्लंग ट्रेन में सामान्य ट्रेन के मुकाबले ज्यादा स्पेस होने के कारण यात्रियों के बैठने की क्षमता ज्यादा होती है।
6 महीने बाद बढ़ेंगी सर्विस
एक अधिकारी ने बताया कि नए रेक के ट्रायल होने के बाद मध्य रेलवे पर एसी लोकल की संख्या बढ़ेंगी। इसमें करीब 6 महीने का वक्त लग सकता है। अभी मध्य रेलवे पर 66 एसी लोकल सर्विस चलती हैं। सूत्रों ने बताया कि सामान्य लोकल के एवज में एसी लोकल को चलाया जाएगा। अभी मध्य रेलवे के पास कुल 6 रेक हैं। इनमें से दो रेक पीरियोडिक ओवरहॉलिंग के लिए गए हैं यानी 4 रेक से 66 सर्विस चलाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि नया रेक मिलने के बाद एक रेक हमेशा रिजर्व रखने की योजना है। अभी मध्य रेलवे की एसी लोकल में रोजाना औसतन 90 हजार लोग यात्रा करते हैं।