वक्फ बिल में संशोधन होकर रहेगा… ठाकरे-पवार कितना भी कर लें विरोध - अमित शाह

Wakf bill will be amended… no matter how much Thackeray-Pawar oppose it: Amit Shah

वक्फ बिल में संशोधन होकर रहेगा… ठाकरे-पवार कितना भी कर लें विरोध -  अमित शाह

यवतमाल में सभा को संबाेधित करते हुए गृह मंत्री अमि शाह ने कहा कि महायुति गठबंधन ने वादा किया है कि महिलाओं को लाडकी बहिन योजना के तहत प्रति माह 2,100 रुपए मिलेंगे। उन्होंने दावा किया नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती है।

यवतमाल: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार करने यवतमाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को महा विकास अघाड़ी के नेताओं पर निशाना साधा है। वक्फ अधिनियम में संशोधन वाले मुद्दे पर बोलते हुए शाह ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर जमकर हमला बोला है।

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी वक्फ बोर्ड के कानून को बदलना चाहते हैं। लेकिन उद्धव ठाकरे, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं।” अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे। उन्होंने कहा कि “उद्धव जी कान खोलकर सुन लीजिए, आप सभी जितना विरोध करना चाहते हैं कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ का कानून बदलकर रहेंगे।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव की महाभारत से तुलना करते हुए कहा कि “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान में दो खेमे हैं। एक पांडवों का है जिसका प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला महायुति कर रहा है और दूसरा खेमा कौरवों का है, जिसका प्रतिनिधित्व महा विकास अघाड़ी कर रही है।”

Read More महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र में 6,740 किसानों ने आत्महत्या की - अंबादास दानवे 

शाह ने आगे कहा “एक सत्य के पक्ष में है, एक असत्य के पक्ष में है। एक ओर विकास और विरासत का संगम लाने वाले नरेन्द्र मोदी की महायुति है और दूसरी तरफ सत्ता के लिए औरंगजेब फैन क्लब की गोद में बैठने वाले उद्धव ठाकरे और शरद पवार की महा विकास अघाड़ी है। इनमें से आपको चुनाव करना है।”

Read More मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अनंत अंबानी से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया

असली शिवसेना के दावे को लेकर अमित शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे दावा करते हैं कि उनकी शिवसेना असली है। उन्होंने सवाल किया कि तो क्या असली शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के खिलाफ जा सकती है? उन्होंने कहा कि ‘‘क्या असली शिवसेना अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने के खिलाफ जा सकती है? उद्धव बाबू अब आपकी सेना केवल उद्धव सेना बनकर रह गई है। असली शिवसेना तो एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के साथ है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “राहुल बाबा कहते थे कि आपके बैंक अकाउंट में खटाखट-खटाखट पैसे पहुंच जाएंगे। हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में आपके वादे पूरे नहीं हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को कहना पड़ा कि कांग्रेस वालों वादे ऐसे करो, जो पूरे कर पाओ।”

यवतमाल में सभा को संबाेधित करते हुए गृह मंत्री अमि शाह ने कहा कि महायुति गठबंधन ने वादा किया है कि महिलाओं को लाडकी बहिन योजना के तहत प्रति माह 2,100 रुपए मिलेंगे। उन्होंने दावा किया नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती है।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया

Tags: