हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी;  मामला दर्ज 

Threat to bomb Haji Ali Dargah; case registered

हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी;  मामला दर्ज 

देश के प्रसिद्ध दरगाहों में एक हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हाजी अली दरगाह बीच समुद्र में स्थित है. हर साल लाखों श्रद्धालु दुनियाभर से यहां आते हैं. यह दरगाह 4500 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है. कहते हैं यहां आने वालों की हर मुराद पूरी होती है. बुधवार की शाम 5 बजे हाजी अली दरगाह को तुरंत गिराने के लिए कहा गया, नहीं तो इस बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स से अपना नाम पवन बताया है.

मुंबई : देश के प्रसिद्ध दरगाहों में एक हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. हाजी अली दरगाह बीच समुद्र में स्थित है. हर साल लाखों श्रद्धालु दुनियाभर से यहां आते हैं. यह दरगाह 4500 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है. कहते हैं यहां आने वालों की हर मुराद पूरी होती है. बुधवार की शाम 5 बजे हाजी अली दरगाह को तुरंत गिराने के लिए कहा गया, नहीं तो इस बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स से अपना नाम पवन बताया है.

हाजी अली दरगाह को मिली बम से उड़ाने की धमकी
कॉल पर धमकी देते हुए शख्स ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया और दरगाह को लेकर विवादित बयान दिया. पुलिस ने कॉल के आधार पर अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC 2023 की धारा 351(2), 352, 353(2), 353(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट चुकी है. दरगाह के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछले कुछ महीनों से देश के अलग-अलग कोने से लगातार एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेजों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है. 

Read More मुंबई : मीठी नदी पर बने पुल के डिजाइन को बदलने का फैसला किया